तुलसी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना आरंभ में प्राइमरी स्तर से वर्ष 1956 में नवाब शाह स्कूल के नाम से हुई थी नवाब शाह सोसाइटी के अंतर्गत सिंध पाकिस्तान के नवाब शाह जिले में सिंधी समाज के अग्रणी एवं सोसायटी के सेक्रेटरी भी हिंगोरानी एडवोकेट अपने साथ कुछ धनराशि पाकिस्तान से लाए थे उसी धनराशि से आदर्श शैली स्कूल (वर्तमान में स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंधी इंटर कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी) तत्पश्चात 1956 में इस विद्यालय (तुलसी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना हुई)
Chillipara, Shahganj, Agra
+91-9536862237