ABOUT US



तुलसी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना आरंभ में प्राइमरी स्तर से वर्ष 1956 में नवाब शाह स्कूल के नाम से हुई थी नवाब शाह सोसाइटी के अंतर्गत सिंध पाकिस्तान के नवाब शाह जिले में सिंधी समाज के अग्रणी एवं सोसायटी के सेक्रेटरी भी हिंगोरानी एडवोकेट अपने साथ कुछ धनराशि पाकिस्तान से लाए थे उसी धनराशि से आदर्श शैली स्कूल (वर्तमान में स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंधी इंटर कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी) तत्पश्चात 1956 में इस विद्यालय (तुलसी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना हुई)

इस विद्यालय का परिचय प्रस्तुत करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है विद्यालय 1967 में जूनियर हाई स्कूल 1970 में हाई स्कूल साहित्यिक 1977 में इंटरमीडिएट साहित्य एवं सन 1982 में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग में मान्यता प्राप्त हुई सन 1995 में इंटरमीडिएट को विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई प्रारंभ में विद्यालय में छात्राओं की संख्या सीमित थी प्रत्येक कक्षा 1-1 विभाग ही था एवं स्टाफ भी बहुत कम था परंतु आज मुझे बताते हुए बड़ा गौरव हो रहा है कि वर्तमान में कक्षा 1 से 12 तक लगभग 2500 छात्राएं हैं

छात्राओं की संख्या को देखते हुए प्रतिवर्ष विद्यालय में कमरों की स्थापना की जा रही है प्रयोगात्मक कार्य हेतु प्रयोगशालाए बनवाई गई है समय-समय पर पुनः निर्माण किया गया है मुझे बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि विद्यालय के भवन निर्माण आदि के विषय में हमारी प्रबंध समिति सदैव से क्रियाशील रही है